मुरैना। देशभर में अभी आचार संहिता लगी हुई है. इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी सतर्क है. 4 दिनों पहले एक गाड़ी से बरामद 51 लाख 50 हजार रुपए को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है.
आयकर विभाग ने करीब 51 लाख रुपए किए जब्त, 4 दिन पहले चेकिंग में बरामद हुई थी राशि - मुरैना न्यूज
चेंकिग के दौरान स्पेशल टीम ने बरामद किये 51 लाख 50 हजार रूपय की रकम
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठित की गई एसएसटी और एफएसटी की विशेष टीम ने 4 दिन पहले चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे-3 पर स्थित अल्ला बेली चौकी के पास दिल्ली से आ रही गाड़ी से 51 लाख 50 हजार रुपए की रकम बरामद की थी. अब इसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है.
आयकर विभाग के मुताबिक ग्वालियर के गिर्राज बंसल की फर्म की जांच के दौरान वो इतनी बड़ी रकम का हिसाब नहीं दे पाए, जिसके बाद विभाग ने ब्लैक मनी मानते हुए राशि को जब्त किया है.
चुनावों के दौरान जब्त हुई ये रकम अब तक की सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है. आशंका है कि इस रकम का इस्तेमाल लोकसभा चुनावों में किया जाना था.