मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनता लोकतंत्र को बेचने वालों को सबक सिखाएगी: कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई

मुरैना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई ने खास बातचीत में कहा है कि चुनाव में टिकाऊ और बिकाऊ बड़ा मुद्दा है. जनता लोकतंत्र को बेचने वालों को सबक सिखाएगी.

morena
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई

By

Published : Oct 7, 2020, 12:00 PM IST

मुरैना। उपचुनाव 2020 के लिए मुरैना सीट से कांग्रेस ने पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश मावई को उम्मीदवार घोषित किया है. इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार राकेश मावई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस अवसर पर राकेश मावई ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास जताया है, मैं कमलनाथ जी और पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मैं कमलनाथ का हमेशा सेवक बनकर रहूंगा और क्षेत्र की जनता को भगवान मानता हूं, सदैव इनकी सेवा करूंगा.

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई

उपचुनाव की रणनीति पर राकेश मावई ने कहा कि 2018 में कमलनाथ सरकर ने आपने वचन पत्र में जो कहा उसमें से जो उपलब्धि रही, उन्हें जनता के सामने रखेंगे और अधूरे वादों को सरकार बनने पर पूरा करेंगे. 15 सालों तक शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार और कमलनाथ की उपलब्धियों को लेकर जनता से वोट मांगने जाएंगे. चुनाव में टिकाऊ और बिकाऊ बड़ा मुद्दा है. जनता लोकतंत्र को बेचने वालों को सबक सिखाएगी. कमलनाथ सरकार को पुनः प्रदेश में स्थापित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details