मुरैना(moren)।जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मिरघान पुलिस चौकी से दो बंदूकों और 150 कारतूसों की चोरी के मामले में एसपी ललित शाक्यवार ने गुरुवार देर रात चौकी पर तैनात दोनों आरक्षकों काे सस्पेंड कर दिया है. शिकायत पर FIR का दावा करने वाली मुरैना पुलिस ने(morena police) खुद के थाने में हुई चोरी पर 40 घंटे बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया.चोरी की गयी दोनों बंदूके आरक्षक नीरज गुर्जर के कमरे से ही मिली.
थाने से बंदूके चोरी करने का है मामला
दिमनी थाना क्षेत्र की मिरघान पुलिस चौकी से मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने मालखाने और बक्से के ताले तोड़कर दो रायफल और 150 कारतूस चुरा लिए थे. मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी की सूचना चौकी में पदस्थ आरक्षक नीरज गुर्जर ने गुरुवार तड़के 4 बजे दिमनी थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा को दी.जबकि चोरी की गई बंदूके आरक्षक नीरज गुर्जर के कमरे से ही बरामद हुई. चोरी के सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने एसपी को चौकी में चोरी की खबर दी थी.