मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: रायफल और कारतूस चोरी का मामला ,SP ने दोनों आरक्षकों को किया सस्पेंड - weapon theft in morena

मुरैना(morena) के दिमनी थाना क्षेत्र की मिरघान पुलिस चौकी से बंदूके और 150 कारतूस चोरी करने का मामला सामने आया है. जहां मिरघान चौकी पर तैनात आरक्षक नीरज गुर्जर के कमरे से चोरी की गई बंदूके बरामद हुई. मामले में एसपी (sp) ने आरक्षक नीरज गुर्जर और विक्रम परमार को सस्पेंड कर दिया है.

sp suspended constable in rifle theft
हथियार चुराने के मामले में आरक्षक सस्पेंड

By

Published : Jun 26, 2021, 12:25 PM IST

मुरैना(moren)।जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मिरघान पुलिस चौकी से दो बंदूकों और 150 कारतूसों की चोरी के मामले में एसपी ललित शाक्यवार ने गुरुवार देर रात चौकी पर तैनात दोनों आरक्षकों काे सस्पेंड कर दिया है. शिकायत पर FIR का दावा करने वाली मुरैना पुलिस ने(morena police) खुद के थाने में हुई चोरी पर 40 घंटे बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया.चोरी की गयी दोनों बंदूके आरक्षक नीरज गुर्जर के कमरे से ही मिली.

थाने से बंदूके चोरी करने का है मामला

दिमनी थाना क्षेत्र की मिरघान पुलिस चौकी से मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने मालखाने और बक्से के ताले तोड़कर दो रायफल और 150 कारतूस चुरा लिए थे. मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी की सूचना चौकी में पदस्थ आरक्षक नीरज गुर्जर ने गुरुवार तड़के 4 बजे दिमनी थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा को दी.जबकि चोरी की गई बंदूके आरक्षक नीरज गुर्जर के कमरे से ही बरामद हुई. चोरी के सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने एसपी को चौकी में चोरी की खबर दी थी.

इंदौर में CBI का छापा: NTPC अधिकारियों-कॉन्ट्रेक्टर के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले बिजनेसमैन पर शिकंजा

आरक्षक के घर से मिली रायफल

एसपी पहुंचे उससे पहले ही मालखाने से चोरी की गई बंदूकें आरक्षक नीरज गुर्जर के कमरे में रखी मिलीं. इसके बाद देर रात तक पुलिस ने दावा करती रही कि चोरी की गयी 150 कारतूस चौकी के आसपास ही बिखरे मिले थे. गुरुवार देर शाम को एसपी ने इस मामले में वरिष्ठ अफसरों की बैठक बुलाई है.चौकी पर तैनात आरक्षक नीरज गुर्जर और विक्रम परमार को सस्पेंड कर दिया गया है. ये दोनों आरक्षक ही मिरघान चौकी पर तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details