मुरैना। समाजवादी पार्टी के बैनर लगी लग्जरी कार में अवैध हथियार लेकर जा रहे एक नेता को जौरा पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए नेताजी सपा से विधानसभा का उप चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे.
जौरा पुलिस ने आज रुनीपुर रोड से कार क्रमांक एमपी06 सी, 8874 को रोककर जब चालक सुनील की थाना बागचीनी की है , तो उसके पास 32 बोेर की पिस्टल व मैगजीन में दो कारतूस बरामद हुआ. जब सुनील से लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका.
पुलिस ने कार को जब्त कर सुनील के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम किया है. उक्त गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का बैनर लगा हुआ है. बताया जाता है कि सुनील कुशवाह आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप चुनाव में चुनाव लड़ने का मन बना रहा था.
फिलहाल पुलिस ने समाजवादी नेता उसकी एक्सयूवी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर अवैध हथियार और जिंदा जब्त कर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से आरोपी सपा नेता को जेल भेज दिया है.