मुरैना।जिले में आखिरकार पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सदर बाजार में खड़े ठेले वालों को हटवा दिया और साथ ही ठेलों को रुई की मंडी सहित अन्य हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया गया. वही शुक्रवार को भी एसपी डॉ.असित यादव, सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाहा कोतवाली बल के साथ सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रूई की मंडी और स्टेशन रोड का भ्रमण किया. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई.
नो पार्किग जोन में की गई चालानी कार्रवाई, दुकानदारों को अतिक्रमण पर चेतावनी - SP carried out an operation
जिले में आखिरकार पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सदर बाजार में खड़े ठेले वालों को हटवा दिया और साथ ही ठेलों को रुई की मंडी सहित अन्य हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया गया.
एसपी ने की नो पार्किग जोन में चालानी कार्रवाई
हालांकि इस दौरान जो भी वाहन पार्किंग में खड़े न होकर बीच सड़क या दुकानों के सामने रखे हुए मिले उस पर एसपी ने तुरंत चालन बनवा दिए और कुछ वाहनों को नगर निगम की गाड़ी से उठवा कर थाने पहुंचा दिया गया. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.
Last Updated : Dec 21, 2019, 9:32 AM IST