मुरैना। जिले के पोरसा थाना इलाके के बुधारा गांव में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक ने आरोपी को बहू से झगड़ा करने से रोका था, जिसस नाराज बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
बहू को पीटने से रोकने पर गुस्से में आया बेटा, पिता की कर दी हत्या - morena news
मुरैना के बुधारा गांव में एक बेटे ने पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है .
मृतक आशाराम सखवार के छोटे बेटे रवि ने बताया कि सोमवार शाम को उसे पिता ने फोन पर सूचना दी थी की घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है, तुम घर जल्दी आ जाओ. जब रवि रात्रि में घर पहुंचा तो आशाराम सखवार मृत अवस्था में खटिया पर पड़ा था.
पुलिस की पूछताछ में पता चला की मृतक के बड़े बेटे वीरेंद्र और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हो रहा था, बीरेंद्र सखवार अपनी पत्नी की मारपीट कर रहा था. तभी आशाराम ने झगड़ा करने से रोका और बहू की पिटाई नहीं करने दी. इस बात से नाराज वीरेंद्र ने चाकू से गोदकर पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.