मुरैना। कोरोना महामारी के चलते जब पिछले साल पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, तब लोग दाने-दाने के लिए मोहताज थे, लेकिन 2021 में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग खाने की कमी से नहीं बल्कि ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं. नेकी की दीवार समाजसेवी संस्था ने जब जिला अस्पताल में यह नजारा देखा, तो सदस्यों ने खाना बांटने वाली गाड़ी को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया. इस गाड़ी में बाकायदा ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया हैं. नेकी की दीवार संस्था द्वारा मरीजों को तब तक ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जब तक मरीज को अस्पताल में बेड नहीं मिल जाता.
समाजसेवियों ने तैयार की ऑक्सीजन एम्बुलेंस
नेकी की दीवार संस्था कई सालों से गरीब और निराश्रित लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कर रही थी. खास बात यह है कि किसी गरीब को भोजन के लिए कहीं आना नहीं पड़ता था बल्कि नेकी की दीवार का भोजन वाहन गरीब तक भोजन लेकर पहुंचता था. यहीं भोजन वाहन अब ऑक्सीजन एंबुलेंस में तब्दील हो गया हैं. इसमें मरीज के लिए एक स्ट्रेचर और एक बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया हैं.
नेकी की दीवार के प्रमुख मनोज जैन ने बताया कि यह ऑक्सीजन एंबुलेंस नगरीय क्षेत्र के किसी भी जगह से सूचना मिलने पर मरीज के पास पहुंचेगी. ऑक्सीजन सपोर्ट पर उसे अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए मरीज से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस एंबुलेंस की सुविधा के लिए कोई भी व्यक्ति समाजसेवी अरुण परमार 9425126 991, चारु कृष्ण डंडोतिया 9425128982 और मनोज जैन 9425126977 से फोन पर बात कर सकता हैं.