मुरैना।कोरोना के संक्रमण काल में केंद्र सरकार ने मजदूरों के खाते में आर्थिक सहायता भेजी है. इन पैसों को निकालने के लिए बैंकों के बाहर मजदूरों की भीड़ लग रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी को भी कोरोना का खौफ नहीं है. जिला प्रशासन ने बाजार खुलने में ढील तो दे दी है, लेकिन बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसी ही भीड़ मिल एरिया रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में देखने को मिली, जहां लोग केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 500 रुपए की दूसरी किस्त लेने पहुंचे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं नजर आई.
मुरैना में बैंकों के बाहर लग रही भीड़ ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - कलेक्टर प्रियंका दास
कोरोना के संक्रमण काल में केंद्र सरकार ने मजदूरों के खाते में आर्थिक सहायता भेजी है. इन पैसों को निकालने के लिए बैंकों के बाहर मजदूरों की भीड़ लग रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
जिले के ह्रदय स्थल जीवाजीगंज पार्क में भी जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेसिंग पालन करवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाएं 500 रुपए लेने के लिए लाइन में लगी रहीं. लापरवाही इस हद तक थी कि कुछ महिलाओं ने मास्क भी नहीं लगाया था. जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनकी इलाज के बाद निगेटिव रिपोर्ट आई. लेकिन अभी हाल ही में नए 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
इतनी बड़ी अनदेखी से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. कलेक्टर प्रियंका दास ने 3 दिन पहले से शहर में लोगों को छूट दे रखी थी, जिसकी वजह से बाजार में किराने की दुकानें खोली जा रही थीं, लेकिन सोशन डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. हालांकि पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद फिर से बाजार को बंद करा दिया गया है.