मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के नेम प्लेट लगी वाहन से शराब केमिकल की तस्करी, छह आरोपी गिरफ्तार

मुरैना में शराब बनाने के लिए केमिकल की तस्करी करते वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसमें खास बात ये है कि इस तस्करी में कांग्रेस नेता के नेम प्लेट लगे गाड़ी का भी इस्तेमाल किया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Wine OP Chemical
शराब बनाने वाले केमिकल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2020, 4:04 PM IST

मुरैना।नूराबाद थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले केमिकल ओपी को जब्त किया है. पुलिस ने इसके साथ ही तस्करी करने वाले 6 आरोपियों सहित तीन गाड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. शराब की तस्करी करने वाली 3 गाड़ियों में से एक गाड़ी कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की है. पुलिस ने नेशनल हाईवे से अवैध शराब बनाने वाले कैमिकल ओपी से भरे ड्रम ले जा रहे दो लोडिंग वाहन और एक कार को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि शराब बनाने वाली ओपी केमिकल की तस्करी करने वाली कार पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ग्वालियर के नेम प्लेट लगी हुई है.

शराब बनाने वाले केमिकल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
  • 6 ड्रम और दो केन जब्त

पुलिस द्वारा पकड़े गए केमिकल से भरे ड्रम और वाहनों की कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने वाहनों से 6 ड्रम और दो केन ओपी केमिकल को जब्त किया है, जिनमें 1300 लीटर केमिकल भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी रायरू स्थित डिस्लरी शराब फैक्ट्री से ओपी के केमिकल को निकालते थे. यह केमिकल टैंकरों के माध्यम से लाया जाता है.

  • वाहन चेकिंग के बाद पकड़े गए वाहन चालक

दरअसल मुरैना पुलिस इस समय अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है. नूराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लोडिंग वाहन में शराब बनाने वाले केमिकल ओपी को अवैध रूप से लाया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने सांक नदी के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की, जहां से लोडिंग वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस ने लोडिंग वाहन से ओपी केमिकल से भरे 3 ड्रम जब्त किए हैं, इसके तुरंत बाद ही पता चला कि एक और लोडिंग वाहन नेशनल हाइवे से केमिकल ले जा रहा है. जिस पर से नेशनल हाइवे स्थित टेकरी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी, एक कार और लोडिंग वाहन को पकड़ा. पुलिस ने कार से दो केन ओपी केमिकल जब्त किए है. जिसमें लगभग 100 लीटर केमिकल था. इसके साथ ही लोडिंग वाहन से 3 ड्रम ओपी केमिकल के जब्त किए गए हैं. पकड़े गए तीनों ही वाहनों को नूराबाद थाने पर लाया गया है.

  • कांग्रेस जिला अध्यक्ष की गाड़ी पकड़ी गई

इसमें खास बात ये है कि पकड़ी गई कार पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ग्वालियर के नेम प्लेट लगी हुई है. पकड़े गए तीनों वाहनों से कुल 1300 लीटर ओपी केमिकल को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए है. तीन वाहन सहित केमिकल ओपी की कीमत 20 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों ही वाहनों से 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे इस ओपी केमिकल को खपाने की जगह और अन्य जानकारी इकट्ठा की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details