मुरैना। चिन्नोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक नई स्कॉर्पियो में दो लोग सवार हैं, जिनमें से एक युवक उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए चिन्नौनी थाना पुलिस के एसआई सोबरन सिंह यादव, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र सिंह तोमर ने तिंदोखर नहर की पटरी पर जा रही स्कॉर्पियो का पीछा कर उसे पकड़ लिया. स्कॉर्पियो में सवार एक युवक प्रदीप पुत्र राजवीर जाट निवासी झज्जर, हरियाणा यूपी पुलिस की वर्दी में था. उसने खुद को मथुरा पुलिस का सिपाही बताया, लेकिन पूछताछ में वह सकपका गया.
गांजा के 25 पार्सल रखे मिले :दूसरे आरोपी ने अपना नाम सवीश पुत्र सुरेश जाट निवासी जखौदा तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर बताया. पुलिस दोनों तस्करों को पकड़कर थाने लाई और गाड़ी को चेक किया तो उसमें गांजा के 25 पार्सल रखे मिले. पार्सलों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा रखा था, जिसका वजन एक क्विंटल 25 किलो 525 ग्राम पाया गया. बाजार में गांजा की कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है. तस्करों का कहना है कि बिना नंबर की नई स्कॉर्पियो मथुरा से किराए पर लेकर आए हैं. पुलिस तस्दीक कर रही है कि स्कॉर्पियो कहीं चुराई हुई तो नहीं है. थाना प्रभारी अविनाश राठौर ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.