मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा, दो लाख रुपए की स्मैक बरामद - morena crime

मुरैना की जौरा थाना पुलिस ने एक स्मैक सप्लायर को पकड़ा है. साथ ही स्मैक सप्लायर के पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद की है. बता दें सोनू त्यागी बहुत बड़ा समैक तस्कर है. जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है.

Accused arrested with police
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 2, 2020, 6:17 PM IST

मुरैना।जिले की जौरा थाना पुलिस ने एक स्मैक सप्लायर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये सप्लयार दो लाख रुपए कीमत की स्मैक खपाने के लिए अपने विक्रेता के पास ले जा रहा था. जौरा थाना पुलिस ने इसके कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख रुपए है.

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की सोनू त्यागी जो की बहुत बड़ा स्मैक सप्लयार है, वो जौरा में स्मैक खपाने के लिए बस से जौरा आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस स्टैंड पर अपनी एक टीम तैनात की. जब सोनू त्यागी बस से उतरा तभी पुलिस ने उसको दबोच लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई गई है.

पुलिस के मुताबिक सोनू त्यागी बहुत बड़ा समैक तस्कर है. जो पहले भी मादक पदार्थों के साथ पकड़ा गया है. इसके जौरा कैलारस सहित अन्य जगहों पर कई कमीशन एजेंट सक्रिय हैं. जो नशा करने वाले लोगों तक स्मैक पहुंचाने का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details