मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना शराब कांड: मौके पर पहुंची SIT, ग्रामीणों से बात कर जुटा रहे जानकारी - मुरैना ग्रामीण

मुरैना जहरीली शराब पीने से हुई 24 लोगों की मौत के मामले में प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. आज तीन सदस्यीय एसआईटी की टीम मुरैना पहुंची. जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में बात की.

SIT Team
एसआईटी टीम

By

Published : Jan 14, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:15 PM IST

मुरैना। जिले की छेरा मानपुर में हुए नकली शराब कांड के बाद अब सरकार सख्त हो चुकी है. यही वजह है कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी टीम आज मुरैना पहुंची. जहां मुरैना के सर्किट हाउस में चंबल जोन के कमिश्नर और आईजी, डीआईजी के साथ उन्होंने मीटिंग की. इसके बाद वे गांव की तरफ रवाना हो गए.

एसआईटी पहुंची मुरैना

एसीएस राजेश राजौरा के नेतृत्व में यह जांच टीम छैरा मानपुर गांव पहुंची. जहां जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इस जांच कमेटी में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, एडीजी ए साईं मनोहर और डीआईजी मिथलेश शुक्ला शामिल हैं. यह जांच कमेटी पूरे मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच करके रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी.

SIT ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

टीम ने मौके पर पहुंचकर उन परिवारों से बात की जो जहरीली शराब पीने से मौत के मुंह में समा गए हैं. साथ ही उनसे जानकारी ली कि शराब कहां से आती थी और इसको कौन बनाता है. गांव में कहां-कहां अवैध शराब बेची जा रही है. जांच टीम ने गांव वालों से कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति टीम को अवैध शराब को लेकर गुप्त जानकारी देना चाहता है तो वह शाम के वक्त सर्किट हाउस में मिल सकता है. उस व्यक्ति की जानकारी और पहचान गुप्त रखी जाएगी. अभी एसआईटी टीम जांच करने में जुटी हुई है. शाम तक इसमें और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details