मुरैना। बहनों का त्योहार यानि रक्षाबंधन 3 अगस्त को हैं, इस बार का ये त्योहार कोरोना के चलते थोड़ा फीका हो सकता है, फिर भी इस मौके पर शहर के बाजारों में रंग बिरंगी राखी देखी जा सकती हैं, अबकी बार इस त्योहार पर बहीनों ने चीनी राखियों का पूरी तरह से विरोध कर दिया है, वह घर पर ही राखी तैयार कर रही हैं. इसी कड़ी में शहर में रहने वाली शिल्पा जैन इको फ्रेंडली राखी तैयार कर रही हैं,राखी को तैयार करने में 10 मिनट का समय लगता है, यह राखियां पूरी तरह से होममेड हैं और राखियों को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है,
आज हम इस रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें इको फ्रेंडली होममेड राखी कैसे बनाते हैं ये बताते हैं, सबसे पहले इको फ्रेंडली होममेड राखी बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप घर पर आसानी से उपलब्ध कर सकते हैं,
1- चिकनी मिट्टी
2.- कलावा
3.- रंग बिरंगे कलर
4.- तुलसी के बीज
5.- चावल