मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SI पर चोरी की बाइक चलाने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल - मुरैना में चोरी की बाइक

मुरैना में SI के चोरी की बाइक चलाने का मामला सामने आया है. गश्त के दौरान पुलिस ने एक चोरी की बाइक जब्त की थी जिसे अब SI सड़क पर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

si is driving a stolen bike in morena
SI के चोरी की बाइक चलाने का मामला

By

Published : Jun 20, 2021, 11:00 PM IST

मुरैना।जिले के कैलारस थाना इलाके में 7 महीने पहले गश्त के दौरान पुलिस ने एक चोरी की बाइक जब्त की थी. आरोप है कि SI साहब अब उस बाइक का निजी उपयोग कर रहे हैं. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके अधार पर अब पुलिस के अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

पुलिस ने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

चोरी की बाइक चला रहे SI

दरअसल, 2020 के नवंबर में रात के समय कैलारस थाने की टीम एमएस रोड स्थित नेहा लॉज के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान बर्रेंड गांव के दो युवक यामाहा कंपनी की आर-15 बाइक पर सवार होकर आए, जो पुलिस टीम को देखते ही बाइक को छोड़कर अंधेरे में भाग निकले. कैलारस थाना पुलिस ने उस बाइक को लाकर थाने में रखवा दी. तब से अब तक इस बाइक को कैलारस थाना पुलिस ने किसी रिकॉर्ड में नहीं लिया गया और न ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश की.

बाइक पर नहीं है कोई नंबर प्लेट

जानकारी के अनुसार जिस कांस्टेबल ने इस बाइक को चोर से जब्त किया था, उसने कुछ दिन तक इसकी सवारी की. इसी दौरान SI विवेक शर्मा का मन इस बाइक पर ऐसा आया कि आरक्षक से यह बाइक छीनकर खुद के कब्जे में ले ली. सूत्रों पता चला कि पहले इस बाइक पर राजस्थान की नंबर प्लेट थी, जिसे हटा दिया गया है. अब इस बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर तो क्या, उसकी नंबर प्लेट भी नहीं है. 6 महीने से पहले ज्यादा समय से SI विवेक शर्मा चोरी की इस बाइक पर शान से सवारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details