मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल कमिश्नर ने 9 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया - चंबल संभाग के कमिश्नर

चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले में पदस्थ 9 अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Commissioner RK Mishra
कमिश्नर आरके मिश्रा

By

Published : Sep 8, 2020, 1:23 PM IST

मुरैना।चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा ने श्योपुर जिले में पदस्थ 9 अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें जनपद विजयपुर हाल पोहरी, जिला शिवपुरी के सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी, जनपद पंचायत कराहल के सीईओ एसएस भटनागर, जनपद पंचायत विजयपुर के प्रभारी सहायक यंत्री मनरेगा एसडी शर्मा को शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

लापरवाही के आरोप में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1)(2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन करने पर जारी किया है. इसी प्रकार जनपद पंचायत विजयपुर के लेखा अधिकारी मनरेगा मंगल सनेही (संविदा), जनपद पंचायत विजयपुर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सुनील पिप्पल (संविदा), जिला पंचायत श्योपुर के लेखा अधिकारी (संविदा) मनरेगा, प्रभारी परियोजना अधिकारी मनरेगा विक्रम सिंह जाटव (संविदा), मनरेगा जिला पंचायत श्योपुर, तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा ब्रज किशोर तोमर (संविदा) जनपद विजयपुर, जनपद पंचायत वियजपुर मनरेगा की उपयंत्री आरती सेंगर (संविदा) को मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पत्र 5 मई 2018 के अनुक्रम में कारण बताओ नोटिस दिया है.

ये भी पढ़े-उच्च शिक्षा विभाग का फैसला, अब मात्र एक हजार रुपए में कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

सभी नौ अधिकारी-कर्मचारियों को 15 दिन के अंदर जवाब देना है. नियत अवधि में जवाब नहीं देने की दशा में सभी के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई कर मामले में विधिवत आदेश पारित किए जाएंगे. तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा बृज किशोर तोमर (संविदा) और जनपद विजयपुर पहले से ही एक मामले में बर्खास्त चल रहे हैं. फिर भी वसूली के लिए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details