मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में चली गोली, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - तार डालने को लेकर हुए विवाद

मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के हरिचन्द पुरा में ट्रांसफार्मर पर बिजली के तार डालने को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं.

One killed in a gunfire
मामूली विवाद में चली गोली

By

Published : May 4, 2020, 7:25 PM IST

Updated : May 4, 2020, 7:41 PM IST

मुरैना।लॉकडाउन के दिनों में भी मामूली विवादों को लेकर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला अंबाह थाना क्षेत्र के हरिचन्द पुरा का है जहां पर ट्रांसफार्मर पर बिजली के तार डालने को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मामूली विवाद में चली गोली

बताया जा रहा है मृतक का नाम तहसीलदार था वह अपने बेटे विवेक के साथ बिजली के ट्रांसफार्मर पर तार डालने गया था. जिस पर आरोपी सुभाष तोमर के रोकने पर विवाद हो गया, जिस पर सुभाष तोमर ने युवक को गोली मार दी, इसके अलावा तहसीलदार के साथ आईं दो महिलाओं पर भी हमला कर दिया.

अम्बाह थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका का बाकी की तलाश की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : May 4, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details