मुरैना।मध्यप्रदेश उपचुनाव में 'आइटम' पॉलिटिक्स पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में जहां कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें ऐसी भाषा पसंद नहीं, वहीं कमलनाथ ने माफी न मांगने की बात कही है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि जब राहुल गांधी ने माना है कि कमलनाथ की गलती है, तो पार्टी ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है.
पार्टी ने क्यों नहीं की कार्रवाई सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान को गलत तो माना है, लेकिन कमलनाथ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, अगर राहुल गांधी और पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी कमलनाथ को गलत मानते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें. राहुल गांधी के माफी मांगने से काम नहीं चलेगा या तो कार्रवाई करें, या कमलनाथ से माफी मांगने के लिए कहें'.
पढ़ें:चुनाव आयोग के बाद राज्य महिला आयोग ने बिसाहू लाल साहू को भेजा नोटिस, अभद्र टिप्पणी पर मांगा स्पष्टीकरण
मुरैना के जौरा में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि 'कमलनाथ चोरी और सीना जोरी का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ अकड़ दिखा रहे हैं, जबकि उन्हें अपने दिए बयान पर माफी मांगनी चाहिए. समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस ने कमलनाथ को अभी तक अध्यक्ष क्यों बना रखा है'. साथ ही सीएम ने कर्मचारियों की लंबित वेतन का भुगतान और एरियर का भुगतान दीपावली से पहले करने की बात कही है.
पढ़ें:अब तो मुख्यमंत्री शिवराज के झूठ पर झूठ को भी शर्म आने लगी है: कमलनाथ
क्या है मामला
दरअसल 18 अक्टूबर को ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. जहां पूर्व सीएम ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए प्रदेश की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या 'आइटम' हैं.'