Shardiya Navratri 2023 Puja:मुरैना जिले में नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं, जगह-जगह माता रानी के पंडाल भी सज चुके हैं. वहीं कोलकाता से आए विशेष कलाकार मिट्टी से बनाई गई माता रानी की मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक लोगों की पहली पसंद मिट्टी से बनी माता की मूर्ति है. कोलकाता के कलाकार मिट्टी, बांस, घास और कच्चे कलर का उपयोग कर माता रानी के नौ रूपों की प्रतिमा बना रहे हैं, जिससे विसर्जन के दौरान पानी में मिट्टी आराम से घुल जाए और कलर से पानी प्रदूषित न हो. 13 साल पहले पीओपी की मूर्तियों पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया था, जिस पर बड़ोखर निवासी मूर्तिकार बासु राठौर ने 2013 में कोलकाता से मूर्तिकार बुलाकर मूर्ति बनवाना शुरू किया था.
ऐसे आया मिट्टी की मूर्ति बनाने का आइडिया:बड़ोखर निवासी मूर्तिकार बासू राठौर का कहना है कि "पहले साल केवल एक दर्जन से अधिक मूर्तियां बनाई थी, लेकिन धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और इस साल करीब 150 से अधिक माता की मिट्टी की मूर्तियों को बनावाया गया है, जो मूर्तियां जिले सहित अन्य जिलों मे भी मूर्तियों को श्रद्धालु ले जा रहे हैं. मैं जब कलकत्ता घूमने के लिए गया था, तो वहां मिट्टी की मूर्तियां बनाते हुए कलाकारों को देखा तो मैंने सोचा क्यों ना मैं भी मिट्टी की मूर्तियां बनाऊं. उसके बाद मैंने 2012 मे कलकत्ता से कलाकार बुलाकर पहली बार मिट्टी की मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था."
फिलहाल अब 10 साल से लगातार कलकत्ता से एक दर्जन मूर्तिकार मुरैना आते हैं और यहां मिट्टी की मूर्तियां बनाते हैं. जबसे प्रशासन ने POP की मूर्तियों पर रोक लगाई है, तब से श्रद्धालुओं मे मिट्टी की मूर्तियों के प्रति और भाव बड़ा हुआ है.