मुरैना। शनिचरी अमावस्या के अवसर पर ऐंती पर्वत स्थित त्रेता युगीन शनि मंदिर पर मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. प्रशासन का मानना है कि लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी से कर्मचारी तैनात कर दिए है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हों.
न्याय के देवता के रूप में पूजे जाने वाले शनिदेव की आराधना बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ की जाती है. खास बात तो यह है कि शनि की वक्र दृष्टि से बचने के लिए और धन-धान्य प्राप्त करने के लिए लोग शनि की आराधना करते हैं.
ऐंती पर्वत पर लगा शनि मेला, देशभर से आने लगे श्रद्धालु - ऐंती पर्वत
शनिचरी अमावस्या के अवसर पर मुरैना जिले के ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया, जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
त्रेता युग के एकमात्र शनि मंदिर ऐंती पर्वत पर स्थित है. शनिचरी अमावस्या को यहां विशेष मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन का मानना है कि यहां लगभग 50 हजार श्रद्धालु शनिदेव की आराधना कर दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे. इसलिए मंदिर के 500 मीटर दूरी पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है, तो वहीं आने वाले सभी विभिन्न मार्गों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिहाज से भी जगह-जगह इंतजाम किए गए है.
मुरैना, ग्वालियर और भिंड से समान दूरी पर है शनि मंदिर
ऐंती पर्वत स्थित त्रेतायुग शनि मंदिर मुरैना से 34 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐंती पर्वत की स्थिति मुरैना, ग्वालियर और भिंड से समान दूरी पर है. यही कारण है कि सभी रास्तों से शनि मंदिर के लिए आवागमन को सुगम बनाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी रास्ते से आने और मंदिर तक पहुंचने में असुविधा न हों.