मुरैना।जिले में कोविड-19 के 14 संक्रमित मरीजों में से 7 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि प्रशासन ने मुरैना को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने की बात कही है.
कोविड-19: 14 संक्रमित मरीजों में से 7 की रिपोर्ट आई निगेटिव - कोरोना वायरस
कोविड-19 का कहर लगातार जारी है. प्रशासन भी लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है, तो वहीं जिले में 14 संक्रमित मरीजों में से 7 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रशासन का कहना है कि मुरैना जिला जल्द कोरोना मुक्त होगा.
7 की रिपोर्ट आई निगेटिव
प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण से अब हम जल्द ही मुरैना को मुक्त कराएंगे. वहीं वार्ड 47 को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. साथ ही इसके आस-पास के सभी इलाकों को सील कर दिया गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.