मुरैना। सरकार और यूजीसी ने वर्तमान शिक्षा पद्धति में सुधार लाने के लिए वर्ल्ड बैंक से 300 मिलियन डॉलर कर्ज लिया है, जिससे मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा का कायाकल्प किया जाएगा. मुरैना जिले के पीजी कॉलेज में नेशनल वर्कशॉप ऑन इन्नोवेटिव मेथड ऑफ टीचिंग एंड लर्निंग इन हायर एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के साथ-साथ 10 राज्यों के अनेक विश्वविद्यालयों से 170 प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया.
पीजी कॉलेज में आधुनिक शिक्षा पद्धति में सुधार के लिए सेमिनार का आयोजन, देश के 170 प्राध्यापकों ने लिया हिस्सा
मुरैना के पीजी कॉलेज में नेशनल वर्कशॉप ऑन इन्नोवेटिव मेथड ऑफ टीचिंग एंड लर्निंग इन हायर एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 10 राज्यों के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से 170 प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में आधुनिक शिक्षा पद्धति में सुधार के लिए नीतियों पर चर्चा की गई.
मुरैना में किया गया आधुनिक शिक्षा पद्धति में सुधार के लिए सेमिनार का आयोजन
बता दें कि सेमिनार में मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर सुधारने और कॉलेजों में रोजगार मुखी शिक्षा के लिए नीति पर चर्चा हुई. जिसमें देश के 10 राज्यों से 170 प्राध्यापकों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों से आकर अपने अनुभव साझा किए. साथ ही शोध पत्र सेमिनार में जमा कराएं. शोध पत्रों को एकत्रित कर राज्य शासन और यूजीसी को भेजा जाएगा, जिसमें से जो आधुनिक शिक्षा पद्धति में सुधार के लिए बेहतर होगा उस पर विचार कर नई नीति तैयार की जाएगी .
Last Updated : Oct 20, 2019, 11:31 AM IST