मुरैना। जिले में चंबल अभयारण्य की दबंग महिला वन विभाग एसडीओ (SDO) श्रद्धा पांढरे (Forest Department SDO Shraddha Pandre) पर लगातार हो रहे हमले के बाद कलेक्टर और एसपी देर से ही सही, पर अब नींद से जागे है. पुलिस प्रशासन ने SDO श्रद्धा पांढरे को सुरक्षा प्रदान कर दी है. वन विभाग की एसडीओ पर लगातार हो रहे हमलों को देखकर एसपी ललित शाक्यवार (SP Lalit Shakyawar) ने भी चिंता जताई और एसडीओ की सुरक्षा में 7 हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात कर दिया है.
वन विभाग की SDO को मिली सुरक्षा, रेत Mafia के खिलाफ की थी कार्रवाई - illegal sand mining morena
मुरैना जिले में रेत माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अवैध रेत उत्खनन के मामलों के साथ अब माफिया सरकारी अधिकारियों पर हमले करने से भी बाज नहीं आ रहे है. हाल ही में माफियाओं के हमलों का शिकार हुई वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे को सुरक्षा प्रदान की गई है.
100 से ज्यादा माफियाओं ने किया था हमला
गौरतलब है कि, हाल ही में वन विभाग की SDO श्रद्धा पांढरे ने अपनी टीम के साथ देवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी. जब उस ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम देवगढ़ थाना ले जा रही थी, तभी पठानपुरा गांव के पास तकरीबन 100 से ज्यादा रेत माफियाओं (sand mafia) ने टीम पर हमला कर दिया था. हमलावर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीनकर भाग गए थे. इस दौरान महिला SDO ने देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाह पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसे लेकर एसपी ललित शाक्यवार ने श्रद्धा पांढरे की सुरक्षा बढ़ा दी है. टीम में एक उपनिरीक्षक, दो एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक हैं. बता दे चंबल अभयारण्य की एसडीओ की सुरक्षा को लेकर मीडिया में भी लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. अब तक रेत माफिया एसडीओ पर आठ बार पथराव और फायरिंग कर चुके हैं.