मुरैना। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सुमावली, मुरैना और दिमनी के सेक्टर ऑफिसरों के साथ एक बैठक की ये बैठक नगर निगम के सभागार में आगामी उपचुनाव को लेकर बुलाई गई. बैठक के दौरान मतदान की तैयारी को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, सामान्य निर्वाचन से उपनिर्वाचन बहुत कठिन होता है, इस चुनाव में चुनाव आयोग से लेकर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के विभिन्न प्रकार के प्रश्न बार-बार आते हैं. जिनका समाधान हम सभी के लिये तत्काल करना होता है. विशेषकर रिटर्निंग ऑफिसर और पीठासीन अधिकारी के बीच की कड़ी सेक्टर ऑफिसर होता है, जो चुनाव कार्य में सेतु का कार्य करता है. सेक्टर ऑफीसर का कार्य चुनाव में महत्वपूर्ण होता है. इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पांडे, नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता, अंबाह, मुरैना, सुमावली के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफीसर उपस्थित रहे.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर वर्मा ने कहा कि चुनाव कार्य में सेक्टर ऑफिसर की महत्वपूर्ण कड़ी होती है. पूरे चुनाव का दायित्व सेक्टर ऑफिसर पर होता है, वो समय-समय पर चुनाव आयोग के पत्रों का अक्षरसह अवलोकन करें. नियमों को पढ़ने में कोताही न बरतें. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को सामान उपलब्ध कराना मतदान केन्द्र तक पोलिंग पार्टी को ले जाना, मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी को साढ़े पांच बजे माॅक पाॅल कराने के लिये तैयार करना, ईवीएम-वीवीपैट सहित संपूर्ण संचालित हालत में रहे यह सभी जिम्मेदारी सेक्टर ऑफीसर की होती है.