मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में 798 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगा कोरोना का टीका - vaccination starts in morena

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत पुलिस और राजस्व अमले के 798 अधिकारी और कर्मचारियों को कोराना का टीका लगाया गया.

second-phase-of-vaccination-starts
वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु

By

Published : Feb 9, 2021, 11:33 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर की गई. पुलिस और राजस्व अमले के 798 अधिकारी और कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीनेशन में चंबल आईजी मनोज कुमार शर्मा, डीआईजी राजेश हिंगणकर और मुरैना एसपी सुनील कुमार पांडे के शामिल रहे.

मुरैना जिले में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. पहले चरण में 7 हजार 48 शासकीय डॉक्टर,प्राइवेट डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. दूसरे चरण में 4 हजार पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों के अलावा साढ़े चार हजार से ज्यादा राजस्व विभाग के कर्मचारियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले 7 सेंटर बनाये थे,लेकिन अब 9 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं.

इन सेंटरों पर लगाया गया टीका

  • मुरैना जिला अस्पताल - 119
  • मुरैना सिटी डिस्पेंसरी - 192
  • रामनगर डिस्पेंसरी - 95
  • अम्बाह अस्पताल - 76
  • पोरसा अस्पताल - 91
  • जौरा अस्पताल - 35
  • कैलारस अस्पताल - 19
  • सबलगढ़ अस्पताल - 38
  • नूराबाद अस्पताल - 19

ABOUT THE AUTHOR

...view details