मुरैना। एसडीएम के गनमैन की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों में हडकंप मचा गया है. जिसके बाद एसडीएम कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कलेक्ट्रेट के सभी गनमैन और कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. गनमैन के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं एसडीएम ने भी जांच कराकर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इसके अलावा शहर की बैंक ऑफ इंडिया का एक कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद बैंक को बंद कर दिया है.
बता दें कि जीवाजी गंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मचारी का सैंपल ग्वालियर में लिया गया था. उसके बाद कर्मचारी ने सैंपल देने के बाद मुरैना में आकर दो दिन बैंक में काम भी किया. जब कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
एसडीएम के गनमैन और एक बैंककर्मी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मुरैना में एसडीएम के गनमैन और स्टेट बैंक के कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम कार्यालय और बैंक को सील कर दिया है. वहीं संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं.
एसडीएम का गनमैन और बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव
कर्मचारी ने दो दिन तक बैंक में काम किया था, उसके संपर्क में आने के बाद चार कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. आशंका है कि अगर उनमें से एक भी कर्मचारी पॉजिटिव आया, तो सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. सैंपल लेने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को बंद कर दिया है.