मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, OPD के बाहर धूप लेते नजर आए डॉक्टर - एक्सपायरी दवाइयां

मुरैना जिला अस्पताल में एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया, जहां भारी अनियमितता देखने को मिली, OPD के डॉक्टर बाहर कुर्सी लगाकर धूप सेकते नजर आए, वहीं टीबी वार्ड में एक्सापयरी डेट की दवाइयां मिली, इस दौरान एसडीएम ने डॉक्टरों को फटकार लगाई.

SDM inspected district hospital
SDM ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 10, 2021, 4:08 PM IST

मुरैना। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश के बाद हर शनिवार को SDM जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हैं, इसी क्रम में शनिवार को SDM आरएस बाकना ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें काफी अव्यवस्थाएं मिली, वहीं टीवी रोग विभाग के स्टोर रूम से एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली.

निरीक्षण करने पहुंचे SDM को धूप लेते मिले डॉक्टर

SDM आरएस बाकना ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां एक भी डॉक्टर नहीं मिले, सभी डॉक्टर ओपीडी के बाहर कुर्सी पर बैठकर धूप लेते नजर आए, जिसे देखकर SDM ने सभी डॉक्टरों को फटकार लगाई, एसडीएम ने कहा कि सभी डॉक्टर ओपीडी में बैठें, इधर-उधर न भटकें.

टीबी वार्ड में मिली एक्सपायरी डेट की दवाइयां

इसके बाद SDM आरएस बकना टीबी वार्ड में पहुंचे जहां जून 2020 में एक्सपायर हो चुकी दवा मिली, इसके बाद एसडीएम ने स्टोर रूम का ताला खुलवाने के निर्देश दिए, लेकिन चाबी नहीं होने की बात कही गई, जिस पर SDM ने कहा की निरीक्षण लौट कर आने तक चाबी मिल जाए, करीब 1 घंटे बाद एसडीएम अन्य स्थानों का निरीक्षण करने के बाद वापस लौटे तब भी चाबी नहीं मिली, और डीटीओ डॉ.बीएल मौर्य ने कहा कि चाबी जिस कर्मचारी के पास है, वो छुट्टी पर है, जिसके बाद एसडीएम ने स्टोर रूम का ताला तोड़वाया, जहां एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिले, जिसे देख एसडीएम भड़क गए, और कलेक्टर को जानकारी देने की बात कही.निरीक्षण के दौरान SDM के साथ सिविल सर्जन डॉ अशोक गुप्ता,RMO डॉ धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे।

जेडी के निर्देश के बाद भी नहीं हटाई गईं एक्सपायरी दवाइयां

आपको बता दें कि 3 दिसंबर को जेडी डॉ एके दीक्षित ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था, तब भी ये एक्सपायर दवा मिली थी, जिन पर जेडी ने सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल को कारण बताओ नोटिस दिया था, सीएमएचओ ने डीटीओ डॉ बीएल मौर्य को एक नोटिस जारी कर दवाएं हटाने के निर्देश दिए,लेकिन डीटीओ डॉ बीएल मौर्य का कहना है कि दवाओं को स्टोर से हटाने के लिए एक समिति बननी है, जो अभी तक नहीं बनी है, दूसरी ओर जेडी डॉक्टर दीक्षित का कहना है कि मार्च 2020 में एक्सपायर हो चुकी दवाएं उसी महीने हट जानी चाहिए थी, लेकिन 10 महीने तक एक्सपायर दवाएं रखना बड़ी लापरवाही है इसके जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details