मुरैना। प्रदेशभर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चल रही सरकारी मुहिम के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने शहर के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. जिसमें वीआईपी रोड और कब्रिस्तान रोड के आसपास हो रहे अतिक्रमण को देखा. इस दौरान अफसरों ने मालगोदाम से शिकारपुर तक बन रही सड़क और नाले के काम में अतिक्रमण को लेकर आ रही परेशानी को लोगों की सहमति से हल कर दिया. साथ ही अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर भी निशान लगाने की कार्रवाई की गई. जिन पर जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान SDM आरएस बाकना, तहसीलदार भरत सिंह और नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता मौजूद रहे.
अतिक्रमण को लेकर SDM और नगरनिगम आयुक्त ने किया निरीक्षण - वीआईपी रोड
मुरैना में SDM आरएस बाकना और नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता अपनी टीम के साथ शहर के आसपास के इलाकों पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निरीक्षण करने पहुंचे.
वीआईपी रोड के काम के पूरा होने में SAF के 12 आवास और एक पंप आड़े आ रहा है. जिसके लिए SDM आरएस बाकना और नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर निरीक्षण किया. वहीं मालगोदाम से शिकारपुर फाटक तक सड़क बनाने से पहले नाला बनाया जा रहा है. नाले को बनाने में सड़क के किनारे स्थाई अतिक्रमण बीच में आ रहे हैं, जिसकी वजह से काम रुका हुआ है. SDM और नगर निगम कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर जो अतिक्रमण हटाए हैं, उन पर निशान भी लगवाया. साथ ही लोगों को समझाइश भी दी. जिसके बाद वहां के लोग अपने-अपने अतिक्रमण को हटाने के लिए तैयार हो गए. लेकिन मामला एक मंदिर पर अटक गया है. अफसरों ने कहा कि मंदिर सरकारी जगह में है. लेकिन नगरनिगम को एक हिस्सा चाहिए. बची जगह में नगर निगम ही दीवार बनवा देगा.