मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के बघपुरा गांव के पास बोलेरो के कट मारने से स्कूल स्टाफ की कार नहर में जा पलटी. जिससे कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
दूसरे वाहन के कट मारने से स्कूल स्टॉफ की कार गिरी नहर में, पांच लोग घायल, दो गंभीर - मुरैना एक्सीडेंट पांच घायल
मुरैना में छुट्टी के बाद घर वापस लौट रही स्कूल स्टॉफ की कार को दूसरे वाहन ने कट मार दी. जिसके चलते कार नहर में गिर गई. घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं.
मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के एमएस विनायक स्कूल का स्टॉफ छुट्टी के बाद कार से अपने घर मुरैना वापस आ रहा था. जब कार बघपुरा गांव के पास नहर से गुजर रही थी. तो पीछे से आ रही बोलेरो ने आगे निकलने के चक्कर में कार को कट मार दी. कट लगने से कार नहर में जा पलटी. जिससे कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए हैं.
रास्ते से गुरजर रहे दिमनी विधायक प्रतिनिधि ने रुककर सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया है. दिमनी पुलिस कार को कट मारने वाली बोलेरो की तलाश कर रही है.जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष अग्रवाल के मुताबिक पांच घायल आए थे.जिनमें 2 महिला गंभीर घायल थी एक महिला के पेट व सिर में और दूसरी महिला के हाथ व रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी.