मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cabinet Minister के 'राज' में किसानों पर लाठीचार्ज! खाद के लिए लाइन में लगे थे, प्रशासन बोला-खाद की कमी नहीं, बारी आने पर मिलेगी

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Cabinet Minister Narendra Singh Tomar)के संसदीय क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत है. किसान कई घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन खाद के बदले उन्हें लाठियां(Lathicharge on Farmers) मिल रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.

lathi charge on farmers
तोमरा के राज में किसानों पर लाठीचार्ज

By

Published : Oct 12, 2021, 7:07 PM IST

मुरैना। चंबल इलाके में इस समय खाद को लेकर किसान काफी परेशान हो रहा है. खाद के लिए किसान सुबह 4 बजे से ही लाइन लगाकर खड़ा हो जाता है. लेकिन उनको समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. खाद की जगह पुलिस लाठियां भांज रही(Lathicharge on farmers) है. उसके बाद भी किसान लगातार संघर्ष कर रहा है और खाद के लिए लाइनों में खड़ा है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.

Cabinet Minister तोमर के 'राज' में किसानों पर लाठीचार्ज!

खाद के बदले मिल रही लाठियां

मुरैना जिला केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Cabinet Minister Narendra Singh Tomar) का संसदीय क्षेत्र है, उसके बाद भी किसान सड़कों पर पुलिस की लाठियां खा रहा है. किसानों को 10 दिन बाद भी खाद नहीं मिल रहा है. कृषि उपज मंडी कैलारस में किसानों पर लाठीचार्ज में कुछ किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. लाठीचार्ज का वीडियो जमकर(Video of lathicharge) वायरल हो रहा है.

खाद की कमी नहीं, लेकिन बारी आने पर ही मिलेगी

एडीएम नरोत्तम भार्गव का कहना है कि खाद की कमी नहीं है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए थोड़ी सख्ती करनी पड़ती है. बारी आने पर किसान को खाद मिल रही है. अनावश्यक रूप से लाइन में लगकर व्यस्थाना नहीं बिगाड़नी चाहिए.

बीजेपी को राम तो कांग्रेस को 'रामनाम' का सहारा, एजेंडा सेट करने में जुटी पार्टियां, 18 दिन चलेगी चुनावी जंग

कोई लाठीचार्ज नहीं किया-एएसपी

एएसपी रायसिंह नरवरिया का कहना है कि किसानों को कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ. लेकिन उन्हें भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details