मुरैना। जिले में अवैध तौर पर शराब बिक्री को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय से एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सरायछौला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान धौलपुर की ओर से आ रहा एक लोडिंग वाहन पकड़ा, जिसमें से 44 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी जब्त कीं पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने लोडिंग वाहन से जब्त की 44 पेटी अवैध शराब, चालक भी गिरफ्तार
सराय छौला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान धौलपुर की ओर से आ रहा एक लोडिंग वाहन पकड़ा, जिसमें से 44 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी जब्त कीं. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...
शराब और गाड़ी की कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. सरायछौला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लोडिंग वाहन धौलपुर की तरफ से अवैध शराब भरकर मुरैना की तरफ जा रहा है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे स्थित अल्ला बेली चौकी पर चेकिंग पॉइंट लगाया और धौलपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद धौलपुर की तरफ से एक लोडिंग वाहन आता दिखा, जिसे रोका गया तो उसका चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जब लोडिंग वाहन को चेक किया गया तो उसमें से 44 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई. वहीं पकड़ा गया आरोपी हेमंत कटारा राजस्थान जिले का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.