मुरैना। सपाक्स ने उपचुनाव की सभी 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है. मुरैना पहुंचे सपाक्स अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने एलान किया है कि, उनकी पार्टी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए पार्टी उम्मीदवारों का चुनाव करने में जुट गई है. मध्यप्रदेश के साथ-साथ सपाक्स, बिहार में भी चुनाव लड़ने जा रही है. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा है कि, मध्य प्रदेश की जनता पर जो उपचुनाव का बोझ डाला है, उसका हम कड़ा विरोध कर रहे हैं.
सपाक्स ने किया उपचुनाव की सभी 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान - सोशल मीडिया के जरिए विरोध
28 विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ- साथ क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव मैदान में कूदने का मन बना चुकी हैं. सपाक्स ने सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. मुरैना पहुंचे सपाक्स अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने एलान किया है कि, उनकी पार्टी उपचुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
हीरालाल त्रिवेदी ने इस दौरान कहा कि, सपाक्स इस चुनाव में फिर से उन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें एट्रोसिटी एक्ट, जातीय आरक्षण शामिल हैं. 'कोरोना काल के चलते हम लोग कोई विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, जिससे किसी की जान खतरे में न आए. लेकिन सपाक्स अपना विरोध अब सोशल मीडिया के जरिए करेगी. इस चुनाव में किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है और आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण दिए जाने को लेकर तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे'.
ये भी पढ़ें-हाटपिपलिया पहुंचे कुणाल चौधरी, कहा- 28 सीटों पर होगी बीजेपी की जमानत जब्त