मुरैना। जौरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जौरा उपचुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा पूरा करेगी. हालांकि उन्होंने प्रत्याशी के चयन करने पर कहा कि अभी चुनाव में समय है, इसलिए अभी किसी का नाम तय नहीं है. साथ ही कहा कि पार्टी प्रदेश सरकार की योजना और मेनोफेस्टो के पूरे किए वादों को लेकर चुनाव लड़ेगी.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर ने कैलारस के सहकारी शक्कर कारखाने के चालू न कर पाने वाले सवाल पर कहा कि पार्टी ने पांच साल को ध्यान में रखकर वादे किए हैं, अभी तो महज एक साल ही पूरा हुआ है. इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह, सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा, जिला अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.