मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना:सफाई कर्मचारियों ने वापस ली पड़ताल, निगम ने मानी सभी मांगें - Nine point demand

मुरैना नगर निगम में सफाई कर्मचारी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे. जिसकी वजहल से शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरफ से चरमरा गई थी. महापौर ने सभी मांगों को मान लिया है.

काम पर लौटे सफाई कर्मचारी

By

Published : Aug 7, 2019, 4:42 PM IST

मुरैना। हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मचारियों की नौ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका निगम में बैठक हुई. बैठक में महापौर अशोक अर्गल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को मान लिया है. नगर निगम मुरैना ने सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों को मानते हुए उन्हें समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की बात कही हैं.

हड़ताली कर्मचारियों की नगर निगम ने मानी मांगे

महापौर अशोक अर्गल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा था कि लंबित वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए. साथ ही ईपीएफ की राशि खाते में जमा करावाया जाए और जीपीएफ में जमा राशि का निराकरण समय सीमा में किया जाए. इसके साथ अन्य मांगों पर भी विचार किया जाए. साथ ही सफाई कर्मचारी किसी भी पार्षद के घर काम करने नहीं जाएगा. उनकी सभी मागों को मान लिया गया है.

देर रात तक चली नगर निगम कार्यालय में बैठक में सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों को मान लिया है.

बता दें कि नगर पालिक निगम मुरैना में सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी पिछले पांच दिनों से काम बंद कर हड़ताल पर चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details