मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में बनाया गया सेनिटाइज्ड रूम, ऐसे अंदर जाते हैं पुलिसकर्मी - मुरैना जिले में में कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज

मुरैना जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले जहां नगर निगम ने फुल बॉडी सेनिटाइजर रूम बनाया, वहीं अब पुलिस विभाग ने भी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसे ही रूम की व्यवस्था की है. पुलिस लाइन में बनाया गया ये सेनिटाइज रूम सभी पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध रहेगा.

Police personnel
पुलिस लाइन में बनाया गया सेनिटाइज रूम

By

Published : Apr 9, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 5:48 PM IST

मुरैना।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले जहां नगर निगम ने फुल बॉडी सेनिटाइजर रूम बनाया, वहीं अब पुलिस विभाग ने भी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसे ही रूम की व्यवस्था की है. पुलिस लाइन में बनाया गया ये सेनिटाइज रूम सभी पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध रहेगा.

पुलिस लाइन में बनाया गया सेनिटाइज रूम

दरअसल देखने में आ रहा है की उज्जैन,इंदौर व भोपाल में पुलिस जवान 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं, और वो संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मुरैना पुलिस अधिकारियों ने अपने जवानों के लिए 10 आइसोलेशन रूम और 26 क्वॉरेंटाइन रूम तैयार किये हैं. इसके साथ ही एक सेनिटाइज रूम भी बनाया गया है. जिस तरह से पुलिस विभाग, जवान, अधिकारी हर समय ड्यूटी पर तैनात हैं,और सभी से उनका संपर्क भी हो रहा है.जिससे कि सबसे अधिक खतरा उन्हीं को है, जिसके चलते इस रूम का निर्माण किया गया है. जिससे कि पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के बाद आने पर खुद को सेनिटाइज कर सकें.

Last Updated : Apr 9, 2020, 5:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details