मुरैना। सांसद संध्या राय ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. संध्या राय ने बताया कि, इतने कम समय में मोदी सरकार ने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान कर जनता को किए वादे पूरा किया हैं. जिनमें धारा 370 हटाना, 35/A समाप्त करना, नागरिकता संशोधन कानून लाना, तीन तलाक सहित राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि, कोरोना संकट में देश में मजदूरों के पलायन के बाद बढ़ी बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. जिसके तहत बेरोजगारों को उनके स्थानीय क्षेत्र में अथवा ग्राम पंचायत स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने लोगों से देशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की है. इसके लिए सरकार ने लोकल के लिए वोकल का नारा दिया है. जिससे संकट की घड़ी को अवसर में तब्दील किया जा सके.