मुरैना। प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. सिविल लाइन थाना इलाके में रेत माफिया का विरोध करने पर शिव नगर स्थित काली माता मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों की मारपीट कर दी गई. इसमें 3 लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान शिवनगर बस्ती वासियों ने जब घटना का विरोध किया, तो माफियाओं ने बस्ती वासियों पर भी पथराव किया और फिर घटनास्थल से फरार हो गए. इस मामले में आक्रोशित बस्ती वासियों ने एबी रोड पर सेल्स टैक्स बैरियर के सामने चक्काजाम कर दिया.
रेत माफियाओं ने पुजारी सहित कई लोगों के साथ की मारपीट, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - morena news
मुरैना के सिविल लाइन थाना इलाके में रेत माफियाओं ने कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी और पथराव किया, जिसके बाद 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है.
रेत माफियाओं ने कई लोगों के साथ की मारपीट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया. पुलिस ने रेत माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम हटाया. पुलिस के मुताबिक मामले में पुजारी पिंटू तोमर की रिपोर्ट पर 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.