मुरैना। जिले में रेत माफियाओं (sand mafia)के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि अब खुलेआम पुलिस जवानों पर हमले हो रहे है. ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाईवे (National Highway) स्थित सेलटैक्स बैरियर के पास ड्यूटी जाते समय SAF के जवान को चंबल रेत से भरे टैक्टर ट्रॉली ने रोंग साइड पर आकर उसे कुचलने का प्रयास किया. टक्कर लगने के बाद SAF का जवान गंभीर घायल हो गया, वहीं रेत का टैक्टर वहां से फरार हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार ये जवान पहले SDO श्रद्धा पांढरे के साथ रहकर रेत माफ़ियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेत माफिया के टैक्टर और चालक को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ड्युटी पर जाते समय मारी टक्कर
पिछले दिनों वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे के तबादला हो गया था. इसके बाद से रेत माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई पूरी तरह से ढीली पड़ गई. यही बजह है कि एक बार फिर नेशनल हाईवे सहित शहर के बीचों बीच आपको रेत से भरे ट्रेक्टर दौड़ते नजर आ रहे है. गुरुवार को नेशनल हाईवे-3 पर एसएएफ के जवान विनोद सिंह गुर्जर को ड्यूटी जाते समय रेत से भरे ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी.