मुरैना। जिले में रेत माफियाओं के हौसले दिन बा दिन बुलंद होते जा रहे हैं. यहां रेत माफिया वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण फिर से सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देखने को मिला है.
वन कर्मचारी की कनपटी पर लगाया कट्टा
दरअसल, रेत माफिया जब चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर मुरैना शहर की तरफ आ रहा था, तभी नेशनल हाइवे स्थित वन चौकी नाका पर उपस्थित वन विभाग के गश्ती दल ने रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया. ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने के लिए ट्रैक्टर पर बैठे एक युवक ने कट्टा निकालकर वन कर्मचारी के कनपटी पर लगा दिया. उसके बाद बाइक पर जा रहे रेकी करने वालों ने गश्ती दल पर फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में वन विभाग के गश्ती दल ने भी फायरिंग कर दी. जिसके बाद रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गए.