मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, दो थाना प्रभारी सहित 3 घायल - सिविल लाइन थाना क्षेत्र

अवैध रेत से भरे टैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें दो थाना प्रभारी सहित 3 घायल हो गए.

sand-mafia-attacked-on-police
रेत माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला

By

Published : Mar 17, 2021, 8:48 AM IST

मुरैना। जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वो पुलिस पर हमला करने पर भी नहीं चूकते. इसका ताजा उदाहरण मंगलवार की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हंसाई मेवदा गांव में देखने को मिला. चंबल नदी से अवैध रेत भरकर ला रहे टैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार और एक ऑटो ड्राइवर को टक्कर मार दी, लेकिन ऑटो ड्राइवर ने पीछा करते हुए हंसाई मेवदा गांव में टैक्टर को पकड़ लिया. इसी दौरान बगचीनी थाना पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जब पुलिस रेत के टैक्टर को ले जाने का प्रयास करने लगी, तभी रेत माफियाओं ने इकठ्ठा होकर पुलिस पर हमला कर दिया. लाठी ओर पत्थरों के हमले के चलते थाना प्रभारी शिवप्रताप कुशवाह घायल हो गया. पुलिस की गाड़ियां भी टूट गई.

रेत माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला
दरअसल, बागचीनी थाना क्षेत्र के गलेथा गांव निवासी राघवेन्द्र सिकरवार अपनी बाइक से कही जा रहा था, तभी मोतीपुरा की पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अवैध रेत से भरी टैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क पर जा रहे एक ऑटो को भी टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार और ऑटो चालक रंजीत सिकरवार घायल हो गए, जिसमें बाइक सवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया. टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगाते हुए हाइड्रोलिक सिस्टम से रेत को सड़क पर फैला दिया. इसके बाद टैक्टर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हंसाई मेवदा गांव तक ले आया. इसी दौरान घायल ऑटो चालक ट्रैक्टर का पीछा करते हुए मेवदा पहुंच गया. इससे पहले ही उसने बगचीनी थाना पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दे दी थी, जिस पर बगचीनी थाना प्रभारी शिवप्रताप कुशवाह और सिविल लाइन थाना पुलिस का फोर्स भी मेवदा गांव पहुंच गया.

रेत माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला

अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बचे बच्चे


हमले में थाना प्रभारी सहित दो घायल
हंसाई मेवदा गांव से जब पुलिस रेत से भरे टैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर जैसे ही थाने लाने लगी, तभी 50 से 60 रेत माफियाओं ने पत्थर और लाठियों से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी शिवप्रताप कुशवाह के सिर पर चोट आई. इसी दौरान एक रेत माफिया ने थाना प्रभारी के पैर पर लाठी से हमला कर दिया. एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. वहीं पुलिस की गाड़ी भी टूट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details