मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन रोकने गई वन विभाग और पुलिस की टीम पर खनन माफिया ने किया हमला - Sand mafia

मुरैना जिले में वन विभाग और पुलिस की टीम पर खनन माफिया के गुंडों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वो ट्रैक्टर- ट्राली को जब्त कर थाने ले जा रहे थे. आरोपी अवैध रेत से भरे वाहन को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गए.

sand-mafia-attacked-forest-department-team-who-went-to-check-illegal-mining-in-chambal-river-in-morena
पुलिस और वन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने किया हमला

By

Published : Feb 25, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:41 PM IST

मुरैना। महुआ थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो चुके हैं. अवैध रेत का परिवहन करने वाले माफिया पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. दरअसल ये टीम अंबाह और भिंड में अवैध खनन रोकने के लिए दबिश देने पहुंची थी. टीम जब खुर्द गांव पहुंची, तो चंबल घाट की तरफ से एक रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली आ रहा था, जिले अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया, साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गए.

पुलिस और वन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने किया हमला

इसी दौरान जब पुलिस अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्राली को लेकर थाने की तरफ जाने लगी, तो चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला,जब टीम ने उसका पीछा किया, तो गुढ़ा नहर की पुलिया के पास कुछ लोग आ गए, जिन्होंने रास्ता रोका और डंडे और पत्थर मारने लगे. जिसके बाद आरोपी रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए.

वहीं महुआ थाना पुलिस ने वन रक्षक गौतम सिंह माहौर की रिपोर्ट पर लगभग 15-20 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और रास्ता रोकने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर उसे रवाना कर दिया है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details