मुरैना। जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़बड़ी मची हुई है. हाल ही में मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में दो मरीज पॉजिटिव आने से शहर के भिंड रोड पर हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया गया है, जिससे पूरे एरिया को सील कर दिया गया है और परिवार के 19 लोगों को शहर के छात्रावास क्वॉरेटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.
दअरसल शहर के व्यवसायिक दंपति अपने रिश्तेदार के यहां आगरा गए हुए थे और वहां उन्होंने आगरा में ही मार्केट में शॉपिंग की थी. जब आगरा से लौटने के बाद उन्हें तकलीफ हुई तब उन्होंने पोरसा अस्पताल में चेकअप कराया, तो वहां उनके सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जिससे उनके पूरे परिवार के 19 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है, जिसमे चार पुरूष, पांच महिलाएं और दस बच्चों को शहर के छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भर्ती करा दिया गया है और उनके सैंपल भी लिए गए हैं.