मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम पर नाविकों ने किया हमला, फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल - forest workers in morena

चंबल नदी में अवैध रूप से नाव संचालन रोकने गई उत्तर प्रदेश के वन विभाग की टीम पर नाविकों ने फायरिंग कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. फिलहाल उत्तर प्रदेश के पिनाहट थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

चंबल नदी में नाव

By

Published : Jul 24, 2019, 9:42 AM IST

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र रायपुरा और उत्तर प्रदेश की बाह तहसील के क्योरी गांव में नाविकों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी. दरअसल उत्तर प्रदेश के वन विभाग की टीम चंबल नदी में अवैध रूप से नाव संचालन को रोकने गई थी. विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करने पर आरोपी मध्यप्रदेश की सीमा पर नाव छोड़कर भाग गए. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ यूपी के पिनाहट पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है.

फायरिंग का वीडियो


जानकारी के अनुसार उसैद घाट पर होने वाले नाव के संचालन को कुछ दिन पहले बाह क्षेत्र की वन विभाग की टीम ने रुकवा दिया है. इसके बाद कुछ लोगों ने महुआ थाना इलाके के रायपुरा और उत्तरप्रदेश के क्योरी घाट के बीच नाव संचालन शुरू कर दिया. नाव जब यूपी की सीमा में पहुंची, तो वन परिक्षेत्र बाह के रेंजर आर के राठौर नाव को रुकवाने पहुंचे, तभी नाविकों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी.

घटना के दौरान पूरी टीम ने भागकर जान बचाई, तब तक आरोपी नाविक नाव को लेकर एमपी के सीमा पर बांधकर भाग गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ क्योरी घाट पर पहुंचे. सहयोग के लिए एमपी से महुआ थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पिनाहट थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में महुआ थाना पुलिस और न ही वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details