मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर के मामले में फरार इनामी रूस्तम सिंह ने की फायरिंग, पीड़ित पक्ष एसपी से मिलने पहुंचा - Double Murder accused firing Morena

मुरैना जिले में बीते साल हुई फायरिंग के मामले में एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने फायरिंग की कार्रवाई की है. जिसकी कार्रवाई नहीं होने पर एसपी ऑफिस में कार्रवाई की मांग की है.

rustam-singh-absconding-in-the-case-of-double-murder-fired-in-morena
पीड़ित पक्ष एसपी से मिलने पहुंचा

By

Published : Jul 13, 2020, 7:43 PM IST

मुरैना। जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के तिलोंधा गांव में एक साल पहले जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर के मामले में फरार आरोपियों ने फरियादी के घर पर फायरिंग की है. इस मामले में शिकायत नहीं होने पर मामला एसपी आफिस पहुंचा, जहां अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है.

दरअसल 10 जुलाई 2019 को तिलोंधा गांव में अरविंद गुर्जर के परिवार के लोगों का जमीन को लेकर विवाद गांव के ही रुस्तम सिंह से हो गया था. जिसमें फायरिंग हुई और अरविंद पक्ष के देवेंद्र और अजय गुर्जर की मौत हो गई थी.

इस मामले में नामजद आरोपियों में से पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रुस्तम सिंह गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, महावीर गुर्जर, बलराम गुर्जर, रामकुमार गुर्जर फरार हैं. पुलिस ने रूस्तम सिंह गुर्जर पर 10 हजार और अन्य लोगों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही फरियादी के घर पर पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे. इसके बावजूद आरोपी रुस्तम सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर फरियादी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए हैं.

खास बात ये है कि दोनों पक्ष के यहां पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. फिर भी आरोपी फायरिंग करके भाग गए. सरायछौला थाना पुलिस के पास पीड़ित पक्ष रिपोर्ट लिखाने गया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसी को लेकर पीड़ित पक्ष मुरैना पहुंचा और एसपी ऑफिस में अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details