मुरैना। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के फटी जींस को लेकर दिए गए बयानों को लेकर सियासत गर्मा गयी है. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने उनके इस्तीफे की मांग की है. साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री को महिलाओं और बहनों से माफी मांगने की बात कही. दिनेश गुर्जर ने भाजपा के नेताओं और सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. जिस तरह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक तरफ कन्याओं का पूजन करते है वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री बयानबाजी कर महिलाओं का अपमान करते हैं.
फटी जींस पर बवाल जारी है, कांग्रेस ने की इस्तीफा देने की मांग - tirath singh rawat
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत एमपी के मंत्री द्वारा फटी जींस वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. साथ ही तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने की है.
मानक अग्रवाल के Tweet पर मचा बवाल, अपने ही कर रहे विरोध
सभी को मन-मुताबिक कपड़े पहनने का हक
दिनेश गुर्जर ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में महिला और पुरुषों को अपने हिसाब से जीवन जीने के अधिकार दिया गया है. दिनेश गुर्जर ने कहा है कि अगर कोई बहन-बेटी कैसे भी कपड़े पहन रही है तो ये उनके ऊपर है. आप उनकी इच्छा को मारने का काम नही कर सकते. इस तरह से पूरे देश की महिलाओं को अपमान किया जा रहा है. साथ ही उन्होने सवाल करते हुए कहा कि क्या कमल पटेल के परिवार में कोई जींस नहीं पहनता ? इस तरीके की तीखी टिप्पणी करना बहन बेटियों का अपमान है.