मुरैना।जिला परिवहन विभाग ने पिछले दिनों 94 बस संचालकों को बकाया टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए थे. परिवहन विभाग के अनुसार सभी बस संचालकों पर 70 लाख रुपय से अधिक बकाया है. अगर वो खुद आकर जमा करते हैं तो उसमें अच्छी खासी छूट मिलने की बात भी कही थी. लेकिन बस संचालकों द्वारा बकाया टैक्स जमा न करने पर मुरैना परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक बस को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है. रात के समय अंतरराज्यीय 15 बसों से लगभग डेढ़ लाख रुपए बकाया टैक्स वसूला.
इन दिनों जिला परिवहन विभाग बसों पर बकाया टैक्स की वसूली के लिए अभियान शुरू कर रखा है. इसी अभियान के तहत आज परिवहन विभाग ने जौरा रोड पर चैकिंग पॉइंट लगाया है. जहां चेकपोस्ट प्रभारी सचदेव सिंह सिकरवार और टीएसआई के नेरर्तत्व कार्रवाई की गई. चैकिंग के दौरान ऐसी कई बसें मिली जिन्होंने बकाया टैक्स नहीं भरा था, इसी प्रकार मुरैना से कैलारस जा रही बस को टीम ने पकड़ा, जिस पर 1 लाख 34 हजार 816 रुपए बकाया टैक्स था. बस को जब्त कर जौरा थाने में खड़ा करवा दिया है. कार्रवाई के दौरान परिवहन विभाग की टीएसआई प्राची शर्मा, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर मौजूद रहे.