मुरैना। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, लॉकडाउन की वजह से 1 महीने से अधिक लोग अपने घरों में कैद है, जिससे बच्चों के लिए कोई काम नहीं है, ऐसे में वो निराश हो रहे हैं. बच्चों की निराशा को देखते हुए मुरैना रोटरी क्लब चंबल ने ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया.
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में कोविड-19 के लक्षण उससे बचाव की थीम को रखा गया था. इस आयोजन में देश विदेश से कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के 340 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें अमेरिका, दुबई के अलावा यूरोप के कई देशों से और देश में आगरा, ग्वालियर, लखनऊ, भोपाल, कानपुर, दिल्ली से बच्चों ने हिस्सा लिया.
कोरोना से बचाव पर चित्रकला मुरैना की रोटरी क्लब चंबल के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रखी गई थी. कोविड-19 विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कराने के पीछे ये उद्देश्य था कि बच्चों को भी कोरोना महामारी बीमारी के संबंध में जानकारी हो, और प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में बच्चों की क्या सोच है.
ऑनलाइन प्रतियोगिता में अमेरिका यूरोप और दुबई के साथ साथ दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, भोपाल, ग्वालियर, मुरैना सहित कई राज्यों के 340 बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के रिजल्ट 3 मई को घोषित किए जाएंगे, जिसके लिए 8 सदस्यों की निर्णायक टीम को भी नियुक्त किया जा चुका है.
रोटरी क्लब चंबल संस्था का यह प्रयास है कि इस महामारी से अधिक से अधिक बच्चों को जागरूक किया जा सके. प्रतियोगिता के विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट और उनके अवॉर्ड कोरियर से भेज दिए जाएंगे.