मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर संचालक से एक लाख रूपए की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - start searching for miscreants

मुरैना जिले में बदमाशों ने सुनील मेडिकल स्टोर के संचालक पर पिस्टल अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है.

लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

By

Published : Oct 20, 2019, 2:43 PM IST

मुरैना। जिले में बदमाशों के अंदर पुलिस का ख़ौफ किस कदर कम होता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. एक ही दिन में बदमाशों ने जौरा और मुरैना में हथियारों की दम पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरानी जीन गली नंबर 1 में सुनील मेडिकल स्टोर संचालक से पिस्टल अड़ाकर चार बदमाशों ने 1 लाख से अधिक रुपए लूटकर ले गए.

लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

दुकान बंद करने के समय दो बाइक पर सवार चार बदमाश मेडिकल की दुकान पर दवा लेने आए, दुकानदार दवा देने के लिए जैसे ही मुड़ा वैसे ही बदमाशों ने हथियार की दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और जांच शुरु कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में लगी है. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला कर तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details