बहू की डिलीवरी कराने गया था परिवार, चोरों ने 20 लाख का सामान और नगद किया पार - 40 तोला चांदी
अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए 20 लाख रुपए का सामान और नकद पार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.
20 लाख का सामान हुआ चोरी
मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छैरा गांव में कुछ अज्ञात चोरों ने सूने मकान से 20 लाख रुपए का सामान पार कर दिया. बता दें कि पीड़ित परिवार बहू की डिलीवरी कराने के लिए हॉस्पिटल गया हुआ था. पीड़ित मातादीन उपाध्याय के घर में चोर दाखिल हुए और सोने-चांदी के लाखों के गहने, 60 हजार रुपए नगद, कपड़े और कीमती सामान ले गए. पीड़ित के मुताबिक चोर 40 तोला चांदी ले गए हैं.