मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Crime News: मुरैना में दिनदहाड़े लूट, गल्ला व्यापारी से नकाबपोश बदमाश ने छीना पैसों से भरा बैग, CCTV में कैद हुई वारदात - MP Crime News

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी का नोटों से भरा बैग लेकर नकाबपोश बदमाश फरार हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

Morena Crime News
मुरैना में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से लूट

By

Published : Jul 30, 2023, 9:13 PM IST

मुरैना में गल्ला व्यापारी से नकाबपोश बदमाश ने की लूट

मुरैना। शहर में लूट, चोरी और फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. रविवार को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के फाटक के बाहर रामनगर चौराहे पर लूट हुई. दरअसल, राशन की दुकान खोलने जा रहे एक व्यापारी का नोटों से भरा बैग लेकर बाइक सवार बदमाश भाग गए. व्यापारी के बैग में 2 लाख 16 हजार 10 रुपये रखे हुए थे. घटनास्थल पास में लगे CCTV में कैद हो गई है. CCTV में बदमाशों के चेहरे पहचान लिए गए हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामलाःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित बड़ोखर माता मंदिर के पास रहने वाले संतोष बंसल गल्ला व्यापारी है. उनकी रामनगर चौराहे पर राशन की दुकान है. रोजाना की तरह रविवार की सुबह व्यापारी संतोष बंसल घर से बैग में 2 लाख 16 हजार 10 रुपये लेकर दुकान के लिए निकला था. दुकान पर पहुंचते ही उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी दी. इसके बाद वह रुपयों से भरा बैग बगल में रखकर शटर का ताला खोलने लगा, तभी बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश बदमाश आए और व्यापारी के बगल में रखा रुपयों से भरा बैग उठाकर भागने लगे. व्यापारी ने शोर मचाते हुए अपनी बाइक स्टार्ट कर उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश तुस्सीपुरा की तंग गलियों से होते हुए गायब हो गए. इसके बाद व्यापारी ने 100 नम्बर डायल किया. बाद में व्यापारी स्टेशन रोड थाने पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले.

पुलिस अधीक्षक से मिलने की कोशिशः पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, फरियादी पक्ष पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है. दोपहर में दो दर्जन से भी अधिक दुकानदार एकत्रित हुए, जब उनकी बात को थाने पर नहीं सुना गया तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक के बंगले पर जाकर उनसे मिलने की कोशिश की. व्यापारी संतोष का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन टीआई कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. इसलिए एसपी साहब को आवेदन देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

मामला दर्ज कर जांच शुरू: इस मामले को लेकर टीआई रविन्द्र कुमार ने बताया, ''राशन दुकान की व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details