मुरैना। शहर में लूट, चोरी और फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. रविवार को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के फाटक के बाहर रामनगर चौराहे पर लूट हुई. दरअसल, राशन की दुकान खोलने जा रहे एक व्यापारी का नोटों से भरा बैग लेकर बाइक सवार बदमाश भाग गए. व्यापारी के बैग में 2 लाख 16 हजार 10 रुपये रखे हुए थे. घटनास्थल पास में लगे CCTV में कैद हो गई है. CCTV में बदमाशों के चेहरे पहचान लिए गए हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामलाःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित बड़ोखर माता मंदिर के पास रहने वाले संतोष बंसल गल्ला व्यापारी है. उनकी रामनगर चौराहे पर राशन की दुकान है. रोजाना की तरह रविवार की सुबह व्यापारी संतोष बंसल घर से बैग में 2 लाख 16 हजार 10 रुपये लेकर दुकान के लिए निकला था. दुकान पर पहुंचते ही उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी दी. इसके बाद वह रुपयों से भरा बैग बगल में रखकर शटर का ताला खोलने लगा, तभी बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश बदमाश आए और व्यापारी के बगल में रखा रुपयों से भरा बैग उठाकर भागने लगे. व्यापारी ने शोर मचाते हुए अपनी बाइक स्टार्ट कर उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश तुस्सीपुरा की तंग गलियों से होते हुए गायब हो गए. इसके बाद व्यापारी ने 100 नम्बर डायल किया. बाद में व्यापारी स्टेशन रोड थाने पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले.