मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, पुलिस जांच में जुटी - थाना प्रभारी आशीष राजपूत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

road-accident
सड़क हादसा का मामला

By

Published : Mar 30, 2021, 2:32 PM IST

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवलाल पुरा गांव के पास बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में चार पहिया वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर स्टेशन रोड थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, जिनावली गांव निवासी पंजाब सिंह गुर्जर बीती रात करीब 10 बजे अपनी मोटरसाइकिल से मुरैना से अपने गांव वापस जा रहा था. शिकारपुर चौकी से जब वह शिवलालपुरा गांव के पास से होकर गुजर रहा था, तभी उसी समय किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पंजाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की सूचना राहगीर ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर स्टेशन थाना प्रभारी आशीष राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details